चोरी की वारदात काे अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की उज्जैन जिला पुलिस ने तमिलनाडु के अरियेलूर शहर में चोरी की वारदात काे अंजाम देने वाले पारदी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया
उज्जैन। मध्यप्रदेश की उज्जैन जिला पुलिस ने तमिलनाडु के अरियेलूर शहर में चोरी की वारदात काे अंजाम देने वाले पारदी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये हैं।
महाकाल पुलिस सूत्रों ने बताया कि 27 मई काे अरियेलूर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात बदमाश शटर तोड़कर वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गये थे।
तमिलनाडु पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उज्जैन पुलिस से सम्पर्क किया। उज्जैन एवं तमिलनाडु पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध संजू पारदी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और कल अंगूर सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों ने पूछताछ में अपने चार साथियों के साथ चोरी की घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों से लगभग 60 किलो चांदी व 64 ग्राम सोना बरामद किया है।


