मध्यप्रदेश: कोलारस उपचुनाव के मतगणना की तैयारियां पूरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस उपचुनाव के लिए 28 फरवरी को की जाने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस उपचुनाव के लिए 28 फरवरी को की जाने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसके तहत 14 टेबल पर मतगणना होगी। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे तथा 23 राउंड में मतगणना पूरी होगी। मतगणना कोलारस में होगी मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।
बड़ी संख्या में बल तैनात रहेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा तथा माइक्रो आब्जर्वर की उपस्थिति में मतगणना संपन्न होगी।
इस बार शिवपुरी में पहली बार कोलारस उपचुनाव में वीवीपैट वोटिंग मशीन का उपयोग किया गया है। इससे जो पर्चियां निकली है उनकी भी गिनती की जाएगी तथा मतगणना कार्य में लगाए गए कर्मचारियों को कल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
कोलारस विधानसभा उपचुनाव हाई प्रोफाइल उपचुनाव है, जिसके परिणाम को लेकर सबकी निगाहें उस पर टिकी हैं।


