मध्यप्रदेश : पश्चिमी और उत्तर दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना
मध्यप्रदेश के पश्चिमी और उत्तर दक्षिणी हिस्से में आने वाले अनेक जिलों के साथ करीब आधा दर्जन स्थानों पर बारिश होने की संभावना है
भोपाल। मध्यप्रदेश के पश्चिमी और उत्तर दक्षिणी हिस्से में आने वाले अनेक जिलों के साथ करीब आधा दर्जन स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राज्य के पश्चिमी हिस्से में आने वाले उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों के अलावा उत्तर दक्षिणी हिस्से में आने वाले होशंगाबाद और भोपाल संभाग के जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
इन स्थानों के अतिरिक्त महाकौशल अंचल में आने वाले छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, मंडला और नरसिंहपुर सहित अनूपपुर और शहडोल जिले में भी कुछ स्थानों पर वर्षा और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जाहिर किया गया है।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम अटलपुर में आज दोपहर बाद बिजली गिरने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
अटलपुर में बारिश से बचने के लिए चार ग्रामीण एक छोटे बच्चे के साथ एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। इस दौरान अचानक बिजली गिरने से बच्चे की मौत हो गई और चारों ग्रामीण घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है।
शिवपुरी सहित जिले में आज दोपहर विभिन्न स्थानों पर लंबे अंतराल के बाद लगभग आधा घंटा कई जगह तेज बारिश हुई, तो कई जगह बूंदाबांदी हुईl केन्द्र के अनुसार मौसम के रूख में अभी अगले 48 घंटों के दौरान विशेष परिवर्तन होने के आसार नही है।
मौसम का मिजाज अभी कम से कम दो दिनों तक ऐसा बने रहने का अनुमान है।
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।
इसके साथ ही होशंगाबाद संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा जबलपुर, शहडोल, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।
राज्य के भैसदेही में 7 सेमी, कन्नौद, सिंगरौली और सिवनी में 4, नरसिंहपुर पचमड़ी, ईशागढ़, रायसेन, उज्जैन और शाजापुर में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज करीब 3 बजे के लगभग एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। बारिश अच्छी होने की वजह से मौसम सुहावना हो गया।
फिजाओं में ठंडक घूलने से कई दिनों से पड़ रही उमस से राहत महसूस की गई। यहां अगले 24 घंटों के दौरान शहर के आसपास हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।


