मध्यप्रदेश : पुलिस और नेता विवाद, दो लाइन अटैच
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के इटावा रोड पर क्वारी पुल के नीचे गणेश प्रतिमा विर्सजन के दौरान भाजपा नेता रक्षपाल सिंह राजावत और पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) रोहित गुप्ता के बीच

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के इटावा रोड पर क्वारी पुल के नीचे गणेश प्रतिमा विर्सजन के दौरान भाजपा नेता रक्षपाल सिंह राजावत और पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) रोहित गुप्ता के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने फूप थाना प्रभारी संजय सोनी और एसआई गुप्ता को लाइन अटैच कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) डी एस बैस को सौंपी गयी है। वहीं इस विवाद में फूप पुलिस की ओर से आरोपी बनाए गए भाजयुमो जिला मंत्री रक्षपाल सिंह राजावत को स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण ग्वालियर भेजा है।
सूत्रों ने कहा कि गुरुवार को भिंड इटावा रोड पर स्थित क्वारी नदी के पुल के नीचे गणेश प्रतिमा विर्सजन के दौरान नदी के घाट तक गाड़ी ले जाने को लेकर भाजयुमो मंत्री रक्षपाल सिंह का फूप थाने के पुलिस उपनिरीक्षक रोहित गुप्ता से विवाद हो गया था।
इस विवाद में रोहित गुप्ता और रक्षपाल सिंह तथा उनके साथ के लोग भी जख्मी हो गए थे। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद फूप पुलिस ने रक्षपाल सिंह सहित पांच नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपी रक्षपाल सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जो अभी न्यायालयीन अभिरक्षा में है।


