मध्यप्रदेश : चोरी की शंका में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या की
मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में चोरी के संदेह में पकड़े गए एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में चोरी के संदेह में पकड़े गए एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी है।
पुलिस के मुताबित लसूड़िया आंतरी गांव में कल रात चार लोग अम्बालाल गुर्जर के खेत पर चोरी की नीयत से धूम रहे थे।
तभी अम्बालाल अपने साथियों के साथ उन्हें पकड़ने की कोशिश कि, उसी दौरान तीन साथी मौके से भाग गए, लेकिन हीरालाल (58) को लोगों ने पकड लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हीरालाल को बेहोशी की हालत में पुलिस के डायल 100 वाहन से मनासा ले जाया गया, वहा इलाज के समय हीरालाल ने दमतोड दिया।
घटनाक्रम के दौरान हीरालाल और उसके तीन अन्य साथियों द्वारा छोड़कर भागे गए ठेले की तलाशी ली गयी, ठेले में चार मोर मृत हालत में मिले, जिससे राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की भी संभावना जताई जा रही है।
वहीं पुलिस ने मारपीट से हीरालाल की मौत के मामले में आरोपी अम्बालाल, घनश्याम, रामदयाल, शिवनारायण, विक्रम, मुकेश और राम सिंह के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


