Begin typing your search above and press return to search.
मध्यप्रदेश : अवैध गांजे के साथ एक गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में पुलिस ने एक ट्रक में छिपा कर ले जाया जा रहा करीब 465 किलो गांजा बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में पुलिस ने एक ट्रक में छिपा कर ले जाया जा रहा करीब 465 किलो गांजा बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
रतनगढ़ पुलिस सूत्रों ने कहा कि कल देर शाम थाने के दल ने सिंगोली रोड स्थित बोरदिया फंटे पर घेराबंदी कर ट्रक में छिपा कर ले जाया जा रहा 465 किलो अवैध गाँजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबित राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के ग्राम धुवाला दाता निवासी सुरेश जाट (24) और उसका साथी कन्हैयालाल जाट (22) ट्रक में गांजा छिपा कर सिंगोली मार्ग से राजस्थान की ओर जा रहे थे।
घेराबंदी देख कर कन्हैयालाल ट्रक से कूद कर भाग निकला। ट्रक चला रहे सुरेश जाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक सहित गांजा जब्त कर लिया।
Next Story


