मध्य प्रदेश के मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में निभानी होगी बड़ी भूमिका
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी एक्शन में हैं और उन्होंने मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में सक्रिय हिस्सेदारी और जिम्मेदारी निभाने को कहा है।
राज्य में सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया और 28 मंत्रियों ने शपथ ली। इन मंत्रियों के साथ मंगलवार को मुख्यमंत्री ने पहली बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिए।
बताया गया है कि इस बैठक में जहां मंत्रियों का परिचय हुआ तो आगामी लोकसभा चुनाव के साथ आम जनता की सुविधाओं का खास ख्याल रखने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रियों से कहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा समय दें और आमजन की समस्याओं के निराकरण के साथ उनसे संवाद का सिलसिला भी जारी रखें ताकि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 29 सीटों को जीता जा सके।
बता दें कि राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी। अब पार्टी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज करने की रणनीति बनाई है।


