मध्य प्रदेश की मेट्रो परियोजना मंजूर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया

नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश को मेट्रो रेल की सौगात देते हुए भोपाल और इंदौर में 145 करोड़ रूपये से अधिक की मेट्रो परियोजनाओं को आज मंजूरी दे दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
बाद में विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि इंदौर में 7500.80 करोड रूपये की लागत से 31.55 किलोमीटर लंबी तथा भोपाल में 6941.40 करोड रूपये की लागत से 27.87 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बनायी जायेगी। इन दोनों लाइनों के लिए एक संयुक्त उपक्रम मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड का गठन किया गया है।
इसके लिए केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार बराबर की राशि देगी तथा बाकी हिस्सा एशियाई विकास बैंक तथा न्यू डिवलेपमेंट बैंक से रिण के रूप में लिया जायेगा।
दोनों परियोजनाओं के लिए निविदा की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी।
इन परियोजनाओं को चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इंदौर में यह लाइन बंगाली चौक से विजय नगर,भवरशाला, एयरपोर्ट और पतासिया होते हुए बंगाली चौक तक बनेगी। इस लाइन पर 30 स्टेशन बनाये जायेंगे।
इससे शहर के बडी आबादी वाले लगभग सभी महत्वपूर्ण क्षेत्र मेट्रो रेल से जुड़ जायेंगे। इससे शहर की 30 लाख आबादी को सुगम, किफायती, सुरक्षित और भरोसेमंद परिवहन साधन मिलेगा।
भोपाल में मेट्रो की दो लाइनें बिछायी जायेंगी जो करौंद सर्किल से एम्स और भदभदा चौक से रत्नागिरी तिराहा के बीच होंगी। इससे शहर के बडी आबादी वाले तथा प्रमुख क्षेत्र मेट्रो से जुड़ जायेंगे। इन लाइनों पर कुल 16 स्टेशन होंगे जिनमें से 14 एलिवेटिड और दो भूमिगत होंगे।


