मध्यप्रदेश: पन्ना अपहरण मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस के डायल 100 वाहन के माध्यम से एक युवती का सरेआम अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने आज तड़के जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में पुलिस के डायल 100 वाहन के माध्यम से एक युवती का सरेआम अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने आज तड़के जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
देवेंद्रनगर थाना पुलिस के साथ मकरी कुठार के जंगलों में मुठभेड़ के बाद आरोपी देवराज सिंह और दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने उसे देवेंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रियाज अकबल की अगुवाई में मुखबिर की सूचना के बाद हुई इस कार्रवाई में पुलिस को देवराज के कब्जे से हथियार और जिंदा कारतूस मिले है। मुठभेड़ में थाना प्रभारी देवेंद्र नगर जसवंत राजपूत सहित बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल शामिल रहा।
अपहरण के इस बहुचर्चित मामले में चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पन्ना जिले के अमानगंज में 27 जनवरी की रात कुछ बदमाशों ने डायल 100 में मौजूद पुलिसकर्मियों को बंदूक की नोंक पर बंधक बना दिया और डायल 100 वाहन लेकर फरार हो गए। इसके बाद आरोपियों ने डायल 100 वाहन के इस्तेमाल से एक युवती का अपहरण कर लिया था।
कई दिन तक युवती का कुछ पता नहीं चला, करीब तीन दिन पहले पुलिस ने उसे बरामद कर लिया, लेकिन इस सनसनीखेज मामले का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर था।


