मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में राशन बांटते वक्त केरोसिन में लगी ,15 की मौत
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आग ने ऐसा तांडव मचाया कि धधकती आग की लपटों ने 15 ज़िंदगियों को मौत की आगोश में ले लिया ...

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आग ने ऐसा तांडव मचाया कि धधकती आग की लपटों ने 15 ज़िंदगियों को मौत की आगोश में ले लिया ।शुक्रवार शाम मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुए दर्दनाक हादसे ने इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया। बताया जा रहा है कि बारगी सहकारी समिति केंद्र में शुक्रवार को केरोसिन और खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था। जिले की एक राशन की दुकान में अचानक लगी आग के भीषण तांडव मच गया और इस घटना में 14 लोगों की जिंदगी समाप्त हो गई, वहीं 3 लोग इस दर्दनाक हादसे में घायल भी हुए हैं।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले के हर्रई के बारगी के एक सहकारी समिति केंद्र में केरोसिन बांटा जा रहा था। इसी वक्त अचानक भीषण आग लग गई और वहां मौजूद लोग आग की चपेट में आ गए। केरोसिन के वितरण के वक्त वहां दर्जनों लोग मौजूद थे। अचानक ही केरोसिन के डिब्बों में लगी आग भड़क उठी।
आग ने तेजी से पूरे हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 15 लोगों के जिंदा जलने की खबर है। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।


