मध्यप्रदेश : रिश्वत लेता पशु चिकित्सक लोकायुक्त की गिरफ्त में
मध्यप्रदेश की ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने भिंड जिले में एक पशु चिकित्सक को एक किसान से 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

भिंड । मध्यप्रदेश की ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने भिंड जिले में एक पशु चिकित्सक को एक किसान से 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक प्रसून पाराशर ने आज यहां बताया कि भिंड जिले के अडोखर निवासी भीमसिंह कुशवाह ने 10 अगस्त को इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी के मुताबिक वह मुख्यमंत्री पशुपालन योजना के तहत पशुपालन के लिए छह लाख रुपए का लोन ले रहा था, लेकिन आरोपी चिकित्सक बी के शर्मा ने लोन के फॉर्म पर साइन करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने 16 अगस्त को फरियादी किसान को डॉक्टर के पास 16 हजार रुपए दे कर भेजा। फरियादी ने डॉक्टर को जैसे ही केमिकल लगे नोट दिए, टीम ने डॉक्टर के यहां छापा मार दिया और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि किसान रिश्वत राशि की पहली किस्त के तौर पर चिकित्सक को चार हजार रुपए दे चुका था।


