मध्यप्रदेश :शहीदों के वंशजों का हुआ सम्मान
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में जैन मुनि आचार्य विद्यासागर के सानिध्य में शहीदों के वंशजों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में जैन मुनि आचार्य विद्यासागर के सानिध्य में शहीदों के वंशजों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
खजुराहो में रविवार को आयोजित ये सम्मान कार्यक्रम स्वर्ण उदय तीर्थ न्यास व प्रबंध समिति खजुराहो के तत्वाधान में 'जरा याद करो' बलिदान कार्यक्रम के तहत हुआ। इस दौरान रानी लक्ष्मीबाई के वंशज अरुण राव, भगत सिंह के चरणजीत सिंह संधू, सुखदेव के अनुज थापर, महाराणा प्रताप के बृजेंद्र सिंह सिसोदिया, मंगल पांडे के रघुनाथ पांडे, नानासाहेब पेशवा के विजय भाई पेशवा, तात्या टोपे के विनायक टोपे, चंद्रशेखर आजाद के महेंद्र तिवारी, अशफाक उल्ला खान के भाई अशफाक उल्ला खान, श्रीकृष्ण सरल के धर्मेंद्र शर्मा और महाराजा छत्रसाल की वंशज महरानी दिलजर कुमारी समेत अन्य कई लोगों का सम्मान किया गया।
समारोह के दौरान संबंधित शहीद के जीवन वृतांत एवं उनके शौर्य की ऐतिहासिक गाथा पर केंद्रित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। इस प्रसंग पर आचार्य विद्यासागर के प्रवचन भी हुए।


