ट्विटर के सीईओ को मप्र के गृहमंत्री का पत्र, भावनाओं को आहत करने वाले ट्वीट को रोका जाए
काली फिल्म को लेकर मचे विवाद के बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखा है

भोपाल। काली फिल्म को लेकर मचे विवाद के बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले ट्वीट को रोकने की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है।
गृह मंत्री डॉ मिश्रा द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ट्विटर वर्तमान में संवाद और सूचनाओं के आदान-प्रदान में वैश्विक महत्व रखता है, पिछले काफी समय से देखने में आ रहा है कतिपय शरारती तत्व सस्ती लोकप्रियता व त्वरित सफलता की चाह में धार्मिक विषयों पर ऐसी टीका टिप्पणी और चित्रण ट्विटर के माध्यम से करते हैं जो पूर्णता अवांछनीय होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता बिगाड़ने और धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने का काम करती हैं।
गृहमंत्री मिश्रा ने आगे लिखा है कि इस प्रकार की विषय वस्तु का ट्विटर पर प्रकाशन होने के पूर्व परीक्षण किया जाए और आपत्तिजनक होने की दशा में उसे ट्विटर पर न डाला जाए। साथ ही इस तरह की सामग्री केा बार-बार ट्विटर के माध्यम से समाज में फैलाने की चेष्टा करने वालों को चिन्हित कर उनका अकाउंट ही प्रतिबंधित किया जाए।
राज्य के गृह मंत्री ने ट्विटर के सीईओ से उम्मीद जताई है कि वे इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे, जिससे ट्विटर अपने मूल उद्देश्य में और प्रभावी तरीके से काम कर सके।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों काली फिल्म को लेकर कई तस्वीरें ट्विटर पर साझा की गई हैं और इसको लेकर विवाद की स्थिति भी बनी है।


