मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का जातिगत भाषण वाला कथित वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह का अभी हाल ही में दिया गया एक जातिगत भाषण का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से ब्राम्हण समाज में नाराजगी है

मुरैना। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह का अभी हाल ही में दिया गया एक जातिगत भाषण का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से ब्राम्हण समाज में नाराजगी है।
वीडियों में श्री सिंह जिले के बेरन्डा गांव में अपने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए समझाइश दे रहे हैं कि हमारे विपरीत होने का मतलब है ब्राम्हण को विधायक बनाना। इससे पहले भी श्री सिंह ने फेसबुक पर जातिवादी पोस्ट डाली थी। वह भी विवाद का मुद्दा बनी हुई है।
वीडियो में यह भी कहा गया है कि मैं आपको बता रहा था कि पहले एक गलती हो चुकी है। इससे पूर्व भी रुस्तम सिंह और उनके पुत्र राकेश सिंह के छायाचित्र लगी एक फेसबुक पर पोस्ट भी विवाद बनी हुई है और फिर से एक जातिगत वीडियो वायरल होने से वे चर्चा में हैं।
बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने मुरैना से बलवीर सिंह दंडोतिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जो एक ब्राम्हण हैं। इसी परिपेक्ष्य में श्री सिंह ने इस कथित वीडियों में यह बातें कहीं हैं।


