मध्यप्रदेश 'अपराधियों का अभयारण्य' बन गया है: कमलनाथ
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति राज्य में काफी दयनीय है

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति राज्य में काफी दयनीय है और यह प्रदेश 'अपराधियों का अभयारण्य' बन गया है।
कमलनाथ ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि राज्य में दुष्कर्म की घटनाएं प्रतिदिन सामने आ रही हैं। महिलाओं पर अपराध के मामले में यह राज्य देश में सबसे ऊपर हैं। अन्य अपराध भी बढ़े हैं। इन सबको देखकर लगता है कि प्रदेश 'अपराधियों का अभयारण्य' बन गया है और यह बड़ी ही शर्म की बात है।
कमलनाथ ने राज्य के व्यापमं, पीएमटी, डीमेट और अन्य घोटालों का जिक्र किया और कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर 'जन आयोग' बनाया जाएगा, जो इन घोटालों के साथ ही उन सभी मामलों की पड़ताल करेगा, जहां पर गैरकानूनी ढंग से काम हुए हैं। इस आयोग में आम जनता से जुड़े सभी वर्गों काे शामिल किया जाएगा।
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी हमला बोला और कहा कि इसके जरिए सरकारी पैसे की बर्बादी की जा रही है। इस यात्रा में सरकारी संसाधनों की मदद से भीड़ जुटायी जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज यहां इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है और इस मामले को लेकर अदालत में जाने पर भी विचार किया जा रहा है।
कमलनाथ ने कहा कि दरअसल राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर माह के अंत में होने की संभावना है और इस लिहाज से लगभग ढाई माह ही शेष है। लेकिन राज्य सरकार हर चीज का राजनीतिकरण कर चुनाव में लाभ लेने का प्रयास कर रही है। इसलिए श्री चौहान बिजली बिलों में रियायत समेत अनेक घोषणाएं कर रहे हैं, भले ही इन सभी के लिए बजट प्रावधान नहीं है।
उन्होंने राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था बुरी स्थिति में होने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी राज्य की आर्थिक व्यवस्था को लेकर जानकारी जुटा रही है और शीघ्र ही इसको लेकर स्थिति सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि मध्यप्रदेश में आर्थिक विकास के लिए कृषि क्षेत्र पर सबसे पहले ध्यान देना होगा, क्योंकि लगभग साठ से सत्तर प्रतिशत आबादी इस पर निर्भर है। पार्टी सत्ता में आने पर कृषि के अलावा युवाओं और अन्य वर्गों के लिए भी योजना बनाकर कार्य करेगी।


