मध्यप्रदेश : एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
मध्यप्रदेश के धार जिले में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गांव पंधानिया में 22 वर्षीय छात्रा के साथ तीन आरोपियों में महादेव पाटीदार (50), अलकेश पटेल (22) व संजू चौधरी (40) ने झांसा देकर पिछले रविवार को उसके साथ एक मंदिर के परिसर में दुष्कर्म किया।
बताया गया है कि छात्रा सुंद्रैल झाकरूड़ के राहुल भांवर से प्रेम करती थी, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
इस पर उसने राहुल के दोस्त संजय चौहान से मदद मांगी। संजय ने कहा कि राहुल से मिलना है तो पटलावद (पंधानिया) आ जाओ।
इस पर वह निमरानी से वहां पहुंच गई और दोपहर में सुनसान मंदिर के सामने संजय व राहुल का इंतजार करने लगी।
इस बीच तीनों आरोपियों ने यह इलाका ठीक नहीं होने का झांसा देकर युवती को मंदिर परिसर के अंदर ले गये और सामूहिक दुष्कर्म किया।
पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


