विकासखण्ड स्तर तक मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों, विकासखण्डों, नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों में एक नवम्बर से 3 नवम्बर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा

भोपाल। मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों, विकासखण्डों, नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों में एक नवम्बर से 3 नवम्बर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने स्थापना दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में शासाकीय विभागों और जिला कलेक्टरों को एक नवम्बर को सभी प्रमुख शासकीय भवनों पर रोशनी करने निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक नवम्बर को राजधानी में वल्लभ भवन के सामने स्थित पार्क में अधिकारियों, कर्मचारियों और उपस्थित जन-समूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि का संकल्प दिलाएंगे।
राज्य स्तरीय समारोह यहां एक नवम्बर को लाल परेड ग्राउण्ड में शाम से होगा। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इसी प्रकार सभी जिलों एवं विकासखण्डों में एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक समारोह आयोजित किये जाएंगे। पहले दिन सुबह मुख्य समारोह शुरू होगा और समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए संकल्प दिलाया जाएगा।
स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मध्यप्रदेश-2022 संकल्प पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। दूसरे दिन भजन, लोक-गायन, मेला, हस्त-निर्मित वस्तुओं के स्टॉल, व्यंजन मेला, स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आदि कार्यक्रम होंगे। समारोह के तीसरे दिन युवाओं एवं किसानों की भागीदारी से भारतीय खेल, दंगल सहित अन्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।


