मध्यप्रदेश : पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर भाजपा में शामिल
मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी है, भाजपा ने ग्वालियर-चंबल इलाके में कांग्रेस में सेंधमारी की है

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी है, भाजपा ने ग्वालियर-चंबल इलाके में कांग्रेस में सेंधमारी की है। दतिया जिले की सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में पूर्व विधायक प्रभाकर ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्हे पार्टी के तमाम नेताओं ने अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इन दिनों दोनों दलों में एक-दूसरे के किले को कमजोर करने की मुहिम जारी है, नाराज और असंतुष्टों को अपने पाले में लाने के प्रयास हो रहे हैं। भाजपा जहां कांग्रेस के नेताओं को अपनी तरफ खींच रही है तो वहीं कांग्रेस भी भाजपा को झटके देने की कोशिश में जुटी है।


