मध्यप्रदेश : बारिश से खिले किसानों के चेहरे
मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में बढोतरी के कारण बोनी कर चुके किसानों के मुरझाए चेहरों पर कुछ रौनक आई है
भोपाल । मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में बढोतरी के कारण बोनी कर चुके किसानों के मुरझाए चेहरों पर कुछ रौनक आई है।
राज्य के दस स्थानों पर तेज बारिश होने की आशंका है। प्रदेश में कल से मौसम के रुख में आयी तबदीली के चलते अनेक स्थानों पर बारिश हुई।
इससे पिछले एक सप्ताह से पड़ रही गर्मी और उमस से बेहाल रहे लोगों को सुकून मिला है। उत्तरी-पूर्वी दिशा में स्थित सिंगौरोली जिले में हल्की बारिश लगातार कई दिनों से हो रही है।
वहीं विदिशा जिले में आज झमाझम बारिश होने से किसानों के मुरझाये चेहरे खिल उठा।
राज्य के दक्षिणी भाग में आने वाले होशंगाबाद, उत्तर दिशा में स्थित अशोकनगर, महाकौशल के छिंदवाड़ा, बालाघाट एवं सिवनी और शहडोल एवं सागर जिले में झमाझम बारिश हुई। सिवनी, शहडोल व उमरिया में रात से ही वर्षा की झड़ी लगी है।
बैतूल जिले के आसपास के इलाकों के अलावा ग्वालियर, रायसेन, रतलाम, श्योपुर में मध्यम बारिश हुई।
इन स्थानों पर आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा है। अलीराजपुर, भिंड, इंदौर, मुरैना आदि स्थानों पर धूप खिली रही। बड़वानी, पन्ना जिले में मेघमय स्थिति बनी हुई है। इन स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि पूर्वी और मध्य मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में बढोतरी होने की वजह से अगले 24 घंटों के दौरान महाकौशल अंचल में बालाघाट, जबलपुर, डिंडौरी और मंडला व उत्तरी पूर्वी अंचल के रीवा, सिंगरौली, अनूपपुर और शहडोल जिले में तेज बारिश होने की उम्मीद है।
राज्य के टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद और बैतूल जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा अथवा बौछारें पड़ सकती है।
इसी तरह सागर, दमोह, सीहोर, भोपाल, हरदा, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, गुना और अशोकनगर में भी कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ ही बौछारें पड़ सकती है।
बीते 24 घंटों के दौरान जबलपुर और भोपाल संभाग के जिलों में आने वाले अनेक स्थानों पर और रीवा, सागर व शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।
भिंड में 5 सेमी, करेली, हनुमना, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, गोटेगांव में 4, सीधी, डिंडौरी, बुधनी, उदयपुरा, सारंगपुर में 3, बिछिया, सागर, तेंदूखेड़ा, अमरवाडा, उमरिया, ओरछा, बरेली, होशंगाबाद और दतिया में 2 सेमी वर्षा दर्ज की गई।
राजधानी भोपाल में आज सुबह से बादलों का डेरा जमा रहा। शाम को चार बजे के बाद आधा घंटे के लिए तेज बारिश हुई।
इसके बाद आसमान में बादल छाए हुए थे।
यहां अगले 24 घंटों के दौरान आसपास के कई जगहों पर बूंदाबांदी या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।


