मध्यप्रदेश: गड्ढों को दुरुस्त कराने का प्रयास
मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में चार वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद सडक का निर्माण कार्य कराया गया।

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में चार वर्ष के लम्बे अंतराल के बाद सड़क का निर्माण कार्य कराया गया, लेकिन इस नयी सड़क पर अचानक दो बडे़ गड्ढे हो गए हैं। हालांकि संबंधित विभाग इसे जल्द दुरुस्त करने के प्रयास कर रहा है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ओम हरि शर्मा के अनुसार नगर पालिका द्वारा टैंकर भरने के लिए ग्वालियर बाईपास पर जो हाईड एंड बनाया गया है। वहां से पानी का रिसाव होता है। जिसके कारण वहां पर नवनिर्मित सड़क के बीच में गड्ढा हुआ तथा उसके आगे चलकर पीएचई द्वारा ठेकेदार से डलवाई गई सीवर लाइन का चेंबर था। जिसका ढक्कन धसकने के कारण बीच सड़क पर दूसरा गड्ढा हो गया जिसको ठीक करवाया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कें शहर की खराब सड़कों की दुर्दशा के कारण बहुत सावधानी से बनाई गई, लेकिन फिर भी नगर पालिका पीएचई एवं लोक निर्माण विभाग के बीच पर्याप्त तालमेल की कमी से इस तरह की मुश्किल है आ रही हैं।


