मध्यप्रदेश : नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है।
क्षेत्रीय सांसद के पी यादव तथा कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कल शहर में एक समाज सेवी संस्था के बैनर तले नशे के कारोबार को रोकने के लिए सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर एक रैली निकाली गयी, जो पुरानी शिवपुरी में जाकर समाप्त हुयी। वहां एक सभा भी की गयी, जिसमें नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर एकजुट होने का आह्वान किया गया।
पुलिस ने कही कि स्मैक के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा इस कार्रवाई को और तेज किया जा रहा है। शहर में बढ़ रहे इस अवैध कारोबार से समाज का हर एक वर्ग का व्यक्ति चिंतित है।
क्योंकि सब को डर है कि कहीं उनके परिवार का कोई व्यक्ति इसकी गिरफ्त में ना आ जाए। नशे के सौदागरों द्वारा एक सप्ताह पूर्व एक युवती की हत्या के बाद से प्रदर्शन किया जा रहा है।


