मध्यप्रदेश: कांग्रेस 8 नवंबर को काला दिवस मनाएगी
नोटबंदी का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर 8 नवंबर को कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई पूरे प्रदेश में 'काला दिवस' मनाएगी।

भोपाल। नोटबंदी का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर 8 नवंबर को कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई पूरे प्रदेश में 'काला दिवस' मनाएगी। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को अराजक स्थिति में धकेल दिया है।
कांग्रेस इसे सबसे बड़ा घोटाला मानती है और इस दिन काला दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के समय देश में 15़ 44 लाख करोड़ रुपए प्रचलन में थे, जिनमें से लगभग 15़ 23 लाख करोड़ रुपए जमा कर दिए गए।
अब मात्र 16 हजार करोड़ रुपए बाकी हैं।
केवल 41 करोड़ रुपए की जाली मुद्रा मिली है। मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि तीन से पांच लाख करोड़ रुपए का काला धन वापस नहीं आएगा।उन्होंने जानना चाहा कि जब लगभग सारा धन वापस आ गया तो काला धन कहां है।
उन्होंने कहा कि यह दावा किया गया था कि नोटबंदी से नक्सलवाद और आतंकवाद पर नकेल कसेगी।जबकि इसके बाद जम्मू और कश्मीर में 50 बड़ी आतंकवादी वारदात हो चुकी हैं, जिसमें 80 सैन्यकर्मी शहीद हुए हैं और 51 नागरिकों की भी जान गई है।
मिश्रा ने कहा कि नक्सली वारदात में 69 सुरक्षाकर्मी और 86 नगारिक मारे जा चुके हैं।इसके अलावा नोटबंदी के बाद कतार में लगे लगभग 150 लोगों की भी मौत हुई थी।


