मध्यप्रदेश: कंप्यूटर बाबा की रैली में नारेबाजी पर मामला दर्ज
कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में कंप्यूटर बाबा द्वारा निकाली गई साधु-संतों की रैली में नारेबाजी पर पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में आज कंप्यूटर बाबा द्वारा निकाली गई साधु-संतों की रैली में नारेबाजी पर भोपाल पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय पीरगेट से रैली निकाले जाने के दौरान वहां उपस्थित कुछ लोगों ने विधि विरुद्ध एकत्रित होकर रैली के निकलते समय 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने शुरु कर दिए। इससे वहां असामान्य स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देख वे लोग तितर-बितर हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब 12 आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में आज सुबह भोपाल के पुराने क्षेत्र में श्री सिंह की मौजूदगी में बहुत से साधु-संतों ने रोड शो किया था। इस दौरान कुछ लोगों के नारेबाजी करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।


