Begin typing your search above and press return to search.
मध्यप्रदेश : नाव हादसे में दोनों नाविकों के खिलाफ मामला दर्ज
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज तड़के हुए एक दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत के बाद भोपाल पुलिस ने दोनों नाव चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज तड़के हुए एक दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत के बाद भोपाल पुलिस ने दोनों नाव चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जहांगीराबाद थाना पुलिस सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नाव हादसे में फरियादी निर्मल कुमार की रिपोर्ट पर दोनों नाविकों आकाश बाथम एवं चंगु बाथम के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वहीं इस हादसे में अब तक मिले शवों की भी पहचान कर ली गई है।मृतकों की पहचान परवेज़ खान (15), रोहित मौर्य (30), करण (16), हर्ष (20), सन्नी ठाकरे (22), राहुल वर्मा (30), विक्की (28), विशाल (22), अर्जुन शर्मा (18), राहुल मिश्रा (20) और करण (26) के तौर पर हुई है।
सभी युवक स्थानीय पिपलानी क्षेत्र की एक गणेश उत्सव समिति के सदस्य थे।
Next Story


