मध्यप्रदेश : बदमाशों ने दंपति का अपहरण कर की मारपीट
मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में जंगल का रास्ता बताने के बहाने हथियारबंद बदमाशों ने एक दंपति का अपरहण कर लिया और फिरौती की रकम मांग करते हुये दंपति के साथ मारपीट

श्योपुर। मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में जंगल का रास्ता बताने के बहाने हथियारबंद बदमाशों ने एक दंपति का अपरहण कर लिया और फिरौती की रकम मांग करते हुये दंपति के साथ मारपीट की। पुलिस जंगल में बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल देर रात चार हथियारबंद बदमाश दाइदपुर गांव में सिद्धार गुर्जर के घर में घुसे गये और स्वयं को डाकू बताते हुये उससे नीमवाली खिरखाई स्थित जंगल का रास्ता पूछने लगे।
वह बदमाशों को रास्ता बताने जाने लगा। उसी समय उसकी पत्नी जसोदा वहा आ गई और उसने पति को बदमाशों के साथ जाने से रोका।
इसके बाद बदमाशों ने दोनों का अपहरण कर लिया और उन्हें जंगल ले गये। महिला से अभद्रता करते हुये दंपति से मारपीट की गई।
सूत्रों ने बताया कि दंपति को 50 हजार रुपये की फिरौती पर छोड़ने के लिए तैयार हुए बदमाशों ने जसोदा को दो साथियों के साथ घर भेजा।
इसी दौरान जसोदा ने शोर मचा दिया, जिससे बदमाश जंगल की तरफ भाग गये। बदमाशों ने उसके पति को भी फिरौती की रकम देने की धमकी देते हुये छोड़ दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर चार थाना क्षेत्रों गसवानी, चिलवानी, अगरा और विजयपुर की पुलिस टीम जंगल में बदमाशों को ढूंढ रही हैं।


