मध्यप्रदेश :व्यक्ति की लाठियों से पीट पीटकर की हत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में एक व्यक्ति की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में एक व्यक्ति की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल कोतवाली अंतर्गत शिवपुरी-पीपर समां रोड पर चंद्रभान धाकड़ (38) को चार आरोपियों ने लाठियों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर भेज दिया गया, जहां रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। बताया गया है कि चंद्रभान मोटरसाइकिल से अपनी मां को लेकर शिवपुरी से ग्राम गोदौलिया गणेश जा रहा था। तब रास्ते में गैस गोदाम के पास आरोपियों ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया।
बीच बचाव के लिए उसकी मां आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों की पहचान सुनील और हंसराज रावत तथा उसके साथियों के रुप में की गयी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


