Begin typing your search above and press return to search.
मध्यप्रदेश :जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुए

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सागर ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जमुनिया पितलिया गांव में एक ही परिवार के दो पक्ष कल आपस में भिड गए। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में घायल आधा दर्जन से अधिक लोगों को इलाज के लिए सागर ले जाया जा रहा था, जहां जाहर सिंह यादव (45) ने रास्ते में दमतोड दिया। वहीं घायल अन्य छह लोगों को इलाज के लिए सागर ले जाया गया है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच आरंभ कर दी है। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Next Story


