मध्यप्रदेश:खाई में गिरे वाहन से एक नरकंकाल बरामद
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक खाई में गिरे वाहन की बीच की सीट से एक पूरी तरह जला हुआ नरकंकाल बरामद हुआ

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक खाई में गिरे वाहन की बीच की सीट से एक पूरी तरह जला हुआ नरकंकाल बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि वाहन नीचे गिरने से उसके सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे उसमें आग लग गई। हालांकि वाहन में सवार अन्य लोगों के रहस्यमय तरीके से गायब होने से पुलिस को मामला संदेहास्पद लग रहा है।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश के नंबर का एक वाहन मंगलवार देर रात अजयगढ़ की घाटी में गहरी खाई में गिर गया। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन पन्ना से अजयगढ़ की ओर जा रहा था। रास्ते में घाटी के खतरनाक मोड़ पर चालक वाहन को सही तरीके से काट नहीं पाया, जिससे वाहन घाटी में नीचे गिर गया। उसमे लगे गैस किट के सिलेण्डर में विस्फोट हो गया, फलस्वरूप उसमें आग लग गई। पुलिस हादसे में बचे लोगों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है।
हादसा पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 16 किमी दूर अजयगढ़ घाटी में हुआ। आग लगने की सूचना मिलने पर पन्ना से दमकल वाहन तुरंत मौके पर पहुँच गया, जिससे आग बुझाई गई।


