Begin typing your search above and press return to search.
मध्यप्रदेश : अब तक मिले 26 डेंगू के मरीज
मध्यप्रदेश शासन ने डेंगू नियंत्रण के प्रयास तेज कर दिये हैं। अस्पतालों में डेंगू की एंटीडोज और छिड़काव के लिये कीट नाशक दवाई टेमोफास्ट, पायरेथ्रम की पर्याप्त व्यवस्था की गई है

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने डेंगू नियंत्रण के प्रयास तेज कर दिये हैं। अस्पतालों में डेंगू की एंटीडोज और छिड़काव के लिये कीट नाशक दवाई टेमोफास्ट, पायरेथ्रम की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
जनवरी से अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 26 प्रकरण मिले हैं। डेंगू के लक्षण मिलने पर इसकी सूचना जयप्रकाश हॉस्पिटल में बने कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0755-2552538 पर दिया जा सकता है।
डेंगू उपचार की व्यवस्था सभी अस्पतालों में उपलब्ध है।
प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा स्थिति पाँचों शासकीय मेडिकल कॉलेज और 31 जिला चिकित्सालयों में मेक एलाइजा द्वारा डेंगू की विशेष जाँच सुविधा उपलब्ध है।
Next Story


