मध्यप्रदेश :कृमिनाशक दवा खाने के बाद 22 बच्चे बीमार,अस्पताल में भर्ती
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक स्कूल में बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाए जाने के बाद 20 से भी ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक स्कूल में बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाए जाने के बाद 20 से भी ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शहर के एक कांवेंट स्कूल में कृमि नाशक गोलियां खाने से करीब बाईस बच्चे बीमार हो गए।
स्कूल संचालक मंगल लोढा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्कूल के करीब 600 बच्चों को सुबह कृमिनाशक दवाई दी गई थी।
दवा खाने के करीब आधे घण्टे बाद 22 बच्चों ने घबराहट, उल्टी होने, जी मिचलाने और बुखार की शिकायत की।
बच्चों को फौरन जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल चन्देलकर ने बताया कि सामान्यत: खाली पेट दवा खाने से घबराहट जैसी परेशानी महसूस होती है।
अस्पताल में बाईस बच्चे लाए गए थे, जिन्हे प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी बच्चों का स्वास्थ्य अब सामान्य है।


