हादसों पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया
कस्बे मे हो रहे सड़क हादसों को रोकने लिए गुरुवार को एआरटीओ के नेतृत्व में खुर्जा रोड पर यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया

जेवर। कस्बे मे हो रहे सड़क हादसों को रोकने लिए गुरुवार को एआरटीओ के नेतृत्व में खुर्जा रोड पर यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व फौजी महेंद्र सिंह ने की।
लोगो को संबोधित करते हुए एआरटीओ विपिन चौधरी ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, भारी वाहनों मे ओवरलोड न करने, निर्धारित गति से सड़क के बायीं ओर चलने, इंडिकेटर का प्रयोग करने आदि के बारे मे जानकारी दी तथा कस्बे मे हो रहे हादसों पर दुख प्रकट करते हुए यातायात नियमो का पालन करने की अपील की।
समाजसेवी इस्तकार राव ने भारी वाहनों के चालको से नो एंट्री का पालन करने और यातायात नियमों का पालन करने तथा दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दुष्यंत राणा ने कहा कि हादसों में कमी लाने के लिए सिलसिलेवार शिविर लगाए जाएगे जिससे लोगो को जागरूक किया जा सके।


