नुक्कड़ नाटक के ज़रिये लड़कियों में होने वाली समस्याएँ के प्रति किया जागरूक
। व्यक्तिगत स्वच्छता का उचित ध्यान न रखने से भी कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं

ग्रेटर नॉएडा। शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस और निवेदा फाउंडेशन ने मिलकर निठारी गांव में नुक्कड़ नाटक के ज़रिये लड़कियों को पीरियड्स में होने वाली समस्याएँ, उनके समाधान और सैनिटरी पैड्स का महत्व समझाया साथ ही अच्छे और बुरे स्पर्श से भी जागरुक करवाया और साथ ही दांतो की जांच और दांतों की सफाई के बारे में भी समझाया कार्यक्रम में आई लड़कियों को मुफ्त सैनिटरी पैड लेखन सामग्री और ब्रश पेस्ट माउथ वाश दिए गए से मोके पर शारदा स्कूल ऑफ डेंटल साइंस के डीन घ्म सिद्धार्थ ने कहा कि माता पिता को अपनों बच्चो को इस तरह की जानकारी देनी चाइये और लोगों को मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया कि उन्हें कैसे साफ रखा जाए। और पब्लिक हेल्थ डेंसिटी डिपार्टमेंट की हेड डॉ. स्वाति ने अपने दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिए स्टार्च और अत्यधिक चीनी से बचने का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन का उपयोग करना सिखाना था। व्यक्तिगत स्वच्छता का उचित ध्यान न रखने से भी कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
उन्होने बच्चों की पेस्ट और टूथब्रश आदि भेट किये
इस मोके पर डॉ अलंकृता डॉ फैसल डॉ साक्षी और डॉ सचिन इंटर्न अनुश्री, मीनाक्षी, स्वाति, टाडा, उज़्मा, मिलन, कोमल, तनिशा, वंशिका आदि मौजूद रहे।


