नपा अध्यक्ष के खिलाफ 'अविश्वास' का मुद्दा गरमाया
रतनपुर नगर पालिक के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला आज फिर से गरमा गया
बिलासपुर। रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला आज फिर से गरमा गया। इसमें 13 पार्षदों ने अपनी सहमति जताई थी। आज इस सिलसिले में कलेक्टर में सभी पार्षदों पहुंचेंगे।
रतनपुर नगर पालिक निगम के अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी के खिलाफ पिछले कई महीने से विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। पार्षदों ने अध्यक्ष पर पार्षद निधि समेत विकास कार्य करने ठप करने का आरोप लगा रहे हैं। जिसके चलते रतनपुर के वार्डों का विकास कार्य पूरी तरह बंद है। इस सिलसिले में 13 पार्षदों ने विरोध का स्वर बुलंद करते हुये अविश्वास प्रस्ताव लाने का एलान कर दिया। इसके लिये पिछले 2 माह से धरना, प्रदर्शन, हड़ताल का दौर जारी है। फिर भी कार्रवाई नहीं हुई।
इसके चलते पार्षदों ने कई जगहों पर शिकायत भी किए लेकिन मामला जस का तस ही है। आखिरकार पिछले दिनों 18 पार्षदों ने एक राय होकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन कलेक्टर के समक्ष सौंपा था। जिस पर आज कलेक्टर कार्यालय में सभी 13 पार्षद पहुंचे। पार्षदों ने बताया कि प्रतिपरीक्षण के लिये पार्षदों को तलब किया गया जिसके तहत कलेक्टर के रीडर कक्ष में प्रस्तुत हुए। इस मौके पर नगर पालिक रतनपुर की बीएमओ भी मौजूद रही।


