Top
Begin typing your search above and press return to search.

मदन राठौड़ का कांग्रेस पर तंज, कहा-उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं, केवल अनर्गल बयानबाजी में व्यस्त

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वह केवल अनर्गल बयानबाजी कर रही है

मदन राठौड़ का कांग्रेस पर तंज, कहा-उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं, केवल अनर्गल बयानबाजी में व्यस्त
X

जयपुर। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वह केवल अनर्गल बयानबाजी कर रही है।

मदन राठौड़ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 11 साल का कार्यकाल पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने योजनाबद्ध तरीके से कोई काम नहीं किया है। उनका इतिहास केवल तंज कसने का रहा है। हमने जनता से जो भी वादे किए,उसे पूरा करने में हमने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। धरातल पर आज विकास के काम नजर आ रहे हैं। हमारी सरकार ने आम आदमी के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए तमाम काम किए हैं। हम आज सशक्त नेतृत्व के साथ काम कर रहे हैं।

दुनिया के 40 से ज्यादा देशों ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वेच्च सम्मान दिया। आज हम विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। रोजगार के तमाम अवसर हमारी सरकार ने सृजित करने का काम किया है। हमारा देश मजबूती के साथ तेज गति से विकास कर रहा है। देश में औद्योगिक विकास का जाल बिछा है। आज हम कर्ज लेने की स्थिति में नहीं, कर्ज देने की स्थिति में है। भजनलाल सरकार ने भी विकास के तमाम काम किए हैं। जिससे जनता को बड़े पैमाने पर लाभ मिला है।

गुर्जर आंदोलन को लेकर मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने संदेह जताया कि यह आंदोलन सुनियोजित हो सकता है और इसके पीछे कांग्रेस की साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि दो-तीन दिन पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात हुई थी। अगर उस मुलाकात का यह परिणाम है कि गुर्जर आंदोलन हुआ, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।"

राठौड़ ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि 2003-2008 और 2013-2018 में वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान गुर्जर आंदोलन हुए, लेकिन 2008-2013 और 2018-2023 के कांग्रेस शासन में कोई आंदोलन नहीं हुआ। क्या यह सब प्रायोजित नहीं है?"

राठौड़ ने गुर्जर समुदाय और अन्य समाजों से अपील की कि वे अपनी मांगें उचित माध्यम से रखें और निर्दोष लोगों को परेशान न करें। चाहे गुर्जर हों या कोई अन्य समाज, कृपया आंदोलन के लिए मैदान चुनें, जयपुर या विधानसभा के सामने प्रदर्शन करें, लेकिन निर्दोष लोगों को परेशान न करें। हम सम्मानजनक तरीके से हर मांग को सुनेंगे और समाधान करेंगे।"

राठौड़ ने हाल ही में हुए पंचायती राज चुनावों और उपचुनावों में भाजपा की शानदार जीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हुए 36 उपचुनावों में भाजपा ने 28 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को केवल चार सीटें मिलीं।

उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा, "डोटासरा को हमने बधाई भेजी थी, लेकिन वह अपने घर को संभालने के बजाय दूसरों पर नजर रखते हैं। भाजपा का संगठन और सरकार मिलकर जनता के हित में काम कर रहे हैं। हमारी सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल है। विधानसभा उपचुनाव में सात में से पांच सीटें जीतकर हमने साबित किया कि जनता का भरोसा भाजपा पर है। भाजपा कार्यकर्ताओं से मैं अपील करता हूं कि वो जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को बताएं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it