मैडम सुवीना मेमोरियल क्रिकेट टूनामेंट का सेमीफाइनल आज
सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा-वन में चल रहे मैडम सुवीना मेमोरियल क्रिकेट दूर्नामेंट में मंगलवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए,

ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा-वन में चल रहे मैडम सुवीना मेमोरियल क्रिकेट दूर्नामेंट में मंगलवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए, जिसमें पहला मुकाबला जीसस एण्ड मेरी स्कूल एवं ग्रेटरवैली स्कूल के बीच हुआ, जिसमें जीसस एण्ड मेरी स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए।
जिसके जवाब में ग्रेटरवैली स्कूल की टीम 81 रन पर आल आऊट हो गई। जीसस एण्ड मेरी स्कूल ने ये मैच 41 रन से जीत लिया। वहीं दूसरा मुकाबला जेपी. नेशनल स्कूल एवं रामईश स्कूल के बीच हुआ, जिसमें जेपी. नेशनल स्कूल ने पहले बल्लेेबाजी करते हुए 48 रन बनाए।
जवाब में रामईश स्कूल की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा राहुल ने पहले ही ओवर में 3 विकेट निकाल लिए परन्तु रामईश स्कूल के बल्लेबाज स्कोर कम होने की वहज से दबाव में नहीं आए, और मैच 6 विकेट से जीत लिया जिसका पर्याप्त स्कोर सातवें ओवर में पूरा कर लिया। अंतत: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें में सेंट जोसेफ स्कूल, जीसस एण्ड मेरी स्कूल, भरत राम स्कूल, रामईश इंटर नेशनल स्कूल शामिल हैं।


