मास ने नागोर्नो-करबाख क्षेत्र में संघर्ष रोकने के लिए बेरामोव से बात की
जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने नागोर्नो-करबाख क्षेत्र में संघर्ष रोकने के लिए अजरबैजान के विदेश मंत्री जेहुएन बेरामोव के साथ फोन पर बातचीत की।

बर्लिन । जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने नागोर्नो-करबाख क्षेत्र में संघर्ष रोकने के लिए अजरबैजान के विदेश मंत्री जेहुएन बेरामोव के साथ फोन पर बातचीत की।
श्री मास ने बुधवार देर रात ट्विटर कर कहा, “मैंने अजरबैजान के विदेश मंत्री जेहुएन बेरामोव के साथ फोन पर बातचीत की है। पहला कदम नागोर्नो-करबाख क्षेत्र में संघर्ष रोकना होना चाहिए। उसके बाद ओएससीई के तत्वावधान में वार्ता को फिर से शुरू किया जाए। मैं सोमवार को यूरोपीय संघ के विदेश मामलों की परिषद की बैठक में भी इस बारे में बोलूगा।”
अजरबैजान और अर्मेनिया 27 सितंबर को नागोर्नो-करबाख क्षेत्र में शुरु हुए संघर्ष के लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है।
जर्मनी और रूस सहित अधिकांश देशों ने दोनों पक्षों से लड़ाई रोकने और बातचीत के जरिए मतभेदों को सुलझाने का आह्वान किया है। हालांकि तुर्की अजरबैजान का समर्थन कर रहा है।


