मध्य प्रदेश :पीएम मोदी पहली बार किसान आंदोलन के बाद आज मंदसौर में
करीब डेढ़ साल पहले किसान आंदोलन से चर्चा में आए मध्यप्रदेश के मंदसौर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के पहले जनसभा को संबोधित करेंगे

भोपाल। करीब डेढ़ साल पहले किसान आंदोलन से चर्चा में आए मध्यप्रदेश के मंदसौर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के पहले जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मोदी सुबह 11 बजे मंदसौर पहुंच कर यहां सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां मंदसौर से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया समेत कई अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
पिछले साल जून महीने में किसान आंदोलन के दाैरान छह किसानों की गोलीबारी में मौत के बाद श्री मोदी पहली बार मंदसौर आ रहे हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां आ चुके हैं।
इसके बाद आज ही श्री मोदी छतरपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश विधानसभा की 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है। परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।


