उत्तर प्रदेश लक्जरी बस में लूटपाट, सेना के जवान पर फायरिंग, मां और बेटी के साथ दुष्कर्म
अलीगढ़ ! उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के टप्पल में बदमाशों ने रोड होल्ड अप के दौरान लक्जरी बस में लूटपाट की और विरोध करने पर फायरिंग करते हुए

अलीगढ़ ! उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के टप्पल में बदमाशों ने रोड होल्ड अप के दौरान लक्जरी बस में लूटपाट की और विरोध करने पर फायरिंग करते हुए सेना के जवान सहित तीन लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश पास में स्थित फार्म हाउस पहुंचे और वहां काम करने वाली मां और बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
जिले में महिलाओं के साथ हुए इस हादसे ने दिल्ली के निर्भया और बुलंदशहर के हाईवे पर हुए दुष्कर्म की याद दिला दी।
पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में एक्सचेंज के पास दिल्ली से लखनऊ जा रही लक्जरी बस को रोकर बदमाशों ने यात्रियों से साथ लूटपाट की। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग करते हुए फरुखाबाद जिले के थाना नबाबगंज निवासी राज, मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ निवासी पूरन और अनंतनाग में तैनात वायुसेना के जवान विवेक यादव को पीटकर घायल कर दिया।
इसके बाद बदमाशों ने एक्सप्रेसवे के पास नौहझील (मथुरा) निवासी पूर्व डीआइजी राज कुमार गुप्ता के फार्म हाउस पर कार्यरत मां-बेटी से दुष्कर्म भी किया।
इस घटना के काफी देर बाद आगरा जोन के आईजी सुजीत पांडेय, डीआईजी आरपी सिंह यादव तथा एसएसपी राजेश पांडेय ने घटना स्थल का मुआयना किया। पीड़ित महिलाओं को मेडिकल के लिए अलीगढ़ महिला जिला अस्पताल भेजा। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।


