लक्जमबर्ग ने फ्रांस को ड्रा पर रोका, बेल्जियम ने विश्व कप में बनाई जगह
बेल्जियम ने ग्रीस को 2-1 से हराकर रूस में खेले जाने वाले 2018 फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया
मैड्रिड। बेल्जियम ने ग्रीस को 2-1 से हराकर रूस में खेले जाने वाले 2018 फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। बेल्जियम ऐसा करने वाली पहली यूरोपीए टीम बन गई है। एक अन्य मैच में लक्जमबर्ग ने फ्रांस गोल रहित ड्रॉ पर रोक दिया।
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप बी में रविवार को पुर्तगाल ने हंगरी को हराकर महत्वपूर्ण तीन अंक हासिल किए और वह ग्रुप में टॉप पर चल रहे स्विट्जरलैंड से बस एक जीत दूर है। स्पेनिश कोच रोबटरे मार्टिनेज द्वारा प्रशिक्षित बेल्जियम ने एथेंस में एक कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर ग्रुप एच में शीर्ष स्थान पाने के साथ ही 2018 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।
ब्राजील, ईरान, जापान और मैक्सिको रूस में होने वाले विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई चुके हैं। बेल्जियम अपने ग्रुप में आठ अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुए है और अभी उसे दो मैच और खेलने हैं। बोस्निया हर्जेगोविना, जिब्राल्टर को 4-0 से हराकर दूसरे पायदान पर आ गई है। बोस्निया की जीत और बेल्जियम से हार के बाद ग्रीस तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है।
बेल्जियम को पहले हाफ में ग्रीस के मजबूत डिफेंस को भेदने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और मेजबान टीम ने भी उस पर जवाबी हमले कर दबाव बनाए रखा। मैच के 70 वें मिनट में बेल्जियम के जान वटरेंगहेन ने बॉक्स के बाहर से शानदान गोल कर मेहमान टीम को बढ़त दिलाई। कुछ मिनट बाद ही जेका के हेडर ने ग्रीस की मैच में वापसी करा दी।
बेल्जियम ने कुछ समय बाद ही वापस ही मैच में वापस बढ़त हासिल कर ली। स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने थॉमस मेउनेर के क्रॉस पर गोल मारकर बेल्जियम को विश्व कप का टिकट दिला दिया। एंटोनी ग्रीजमैन और केलिएन मबापे जैसे सितारों से सजी फ्रांस की टीम अपने प्रतिद्वंद्वी लक्जमबर्ग को अपने घर पर हराने में कामयाब नहीं हो पाई। मेहमान टीम की मजबूत डिफेंस को भेदने में फ्रांस के सितारे कामयाब नहीं हो पाए।
इस ड्रॉ के कारण ग्रुप ए मे शीर्ष पर चल रहे फ्रांस और स्वीडन के बीच केवल एक अंक का अंतर रह गया है। ग्रुप में फ्रांस के 17 अंक हैं और उनके दो मैच शेष है। लातविया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद स्विट्जरलैंड ग्रुप बी में 24 अंकों के साथ शीर्ष पर है। पुर्तगाल के 21 अंक है और वह दूसरे पायदान पर काबिज है। स्विट्जरलैंड की भिडं़त अब पुर्तगाल से उसके घर पर होगी। ग्रुप में शीर्ष पर बने रहने के लिए स्विट्जरलैंड को सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है।


