Begin typing your search above and press return to search.
ल्यूक शॉ ने कहा मैं युनाइटेड के करार के काबिल बनना चाहता हूं
इंग्लैंड फुटबाल टीम के खिलाड़ी ल्यूक शॉ का कहना है कि वह तब तक मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ नया करार नहीं करेंगे,

मैनचेस्टर। इंग्लैंड फुटबाल टीम के खिलाड़ी ल्यूक शॉ का कहना है कि वह तब तक मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ नया करार नहीं करेंगे, जब तक वह स्वयं को इस करार के काबिल नहीं समझ लेते। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, युनाइटेड के साथ ल्यूक के करार को समाप्त होने में एक साल का समय शेष रह गया है।
ऐसे में ल्यूक अगले समर सीजन में युनाइटेड क्लब से अलग हो सकते हैं। हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार क्लब ल्यूक के साथ नया करार करने के इच्छुक है।
ल्यूक ने कहा, "निजी तौर पर मेरे लिए मुझे नहीं लगता कि मैं अभी युनाइटेड के साथ नया करार करना चाहूंगा। मैं लोगों को साबित करना चाहता हूं कि मैं इस करार के काबिल हूं। मैं इस करार को हासिल करना चाहता हूं।"
पिछले सीजन में ल्यूक ने प्रीमियर लीग में युनाइटेड क्लब के लिए आठ मैच खेले थे।
Next Story


