Top
Begin typing your search above and press return to search.

लुफ्थांसा स्टार्टअप एक्सपो 28 सितंबर से

स्टार्टअप को सफल बनाने में मददगार मंच लुफ्थांसा स्टार्ट-अप एक्सपो का आयोजन 28 सितंबर से दिल्ली एनसीआर के गुरूग्राम में किया जायेगा

लुफ्थांसा स्टार्टअप एक्सपो 28 सितंबर से
X

नयी दिल्ली । स्टार्टअप को सफल बनाने में मददगार मंच लुफ्थांसा स्टार्ट-अप एक्सपो का आयोजन 28 सितंबर से दिल्ली एनसीआर के गुरूग्राम में किया जायेगा।

लुफ्थांसा और टीआईई दिल्ली एनसीआर द्वारा आयोजित इस एक्सपो के चौथे संस्करण में एक स्पेशल फंडिंग फेस्टिवल का भी आयोजन होगा जो स्टार्टअप को 100 से अधिक निवेशकों तक पहुंचने का अवसर प्रदान करेगा। स्टार्टअप इसमें जानकारी हासिल करने के लिए विभिन्न सत्रों में भाग ले सकेंगे। मेंटरिंग में भी मदद दी जायेगी और पार्टनरशिप के मौकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के साथ मिलकर बिजनेस नेटवर्क की सुविधा भी उनके लिए उपलब्ध होगा।

लुफ्थांसा ग्रुप एयरलाइंस के वरिष्ठ निदेशक (सेल्स) साउथ एशिया जॉर्ज एट्टीयिल ने कहा कि स्टार्टअप एक्सपो निश्चित तौर पर सफलता के नए द्वार खोलता है। लुफ्थांसा पिछले एक दशक से युवा और उभरते उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस साल फंडिंग से जुड़ी जानकारियां भी इस दौरान देने की तैयारी की गयी जो किसी भी स्टार्टअप की सफलता के लिए सबसे महती आवश्यकता है।

पिछले वर्ष आयोजित एक्सपो 200 मेंटर और 100 निवेशकों के साथ 20,000 प्रतिभागियों और 500 स्टार्ट-अप प्रदर्शकों ने भाग लिया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it