मुख्यमंत्री योगी ने सुनी जनता की समस्याएं
लखनऊ ! प्रदेश की योगी सरकार के मंगलवार को 30 दिन पूरे हो चुके हंै। लेकिन सरकार की कार्यशैली में बदलाव नहीं आया है।

लखनऊ ! प्रदेश की योगी सरकार के मंगलवार को 30 दिन पूरे हो चुके है।लेकिन सरकार की कार्यशैली में बदलाव नहीं आया है। हर रोज की भांति मंगलवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं के निस्तारण में रुचि लेकर काम करें।
जनपद बिजनौर से आई दिव्यांग कृष्णा त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की गुजारिश की। वहीं फैजाबाद से आईं कुलसुम बानो ने कहा कि उनके दादा ने उन्हें सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है, इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मदद का निवेदन किया। ऐसे ही इलाहाबाद से आए धर्मेन्द्र ने अपने पुत्र के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की।
इसके अलावा भी बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।


