Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा ने योगी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाकर उप्र के लोगों को ठगा : मजदूर यूनियन

लखनऊ ! भारतीय निर्माण मजदूर यूनियन (भानिमयू) के अध्यक्ष अमित ने यहां सोमवार को कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर वोट लेकर दंगा कराने और नफरत फैलाने में महारत हासिल करने वाले

भाजपा ने योगी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाकर उप्र के लोगों को ठगा : मजदूर यूनियन
X

लखनऊ ! भारतीय निर्माण मजदूर यूनियन (भानिमयू) के अध्यक्ष अमित ने यहां सोमवार को कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर वोट लेकर दंगा कराने और नफरत फैलाने में महारत हासिल करने वाले योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाकर प्रदेश की जनता को ठगा है और प्रदेश को नफरत की आग में जलाने की जिम्मेदारी दे दी है।

उन्होंने कहा कि आरएसएस ने यूपी में गुजरात का प्रयोग दोहराने कि राह पर चलते हुए देश में हिंदू और मुस्लिम के बीच नफरत की दीवार खड़ी कर देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। भाजपा जिस तरह कट्टर हिंदुत्व के चेहरे का कार्ड खेलकर यूपी को गुजरात बनाने पर आमादा दिख रहा है, यह विकास के नाम पर वोट देने वालों के साथ धोखा है। योगी के राज में दलित-मुसलमान सुरक्षित नहीं रह सकते।

अमित ने कहा कि योगी के मुस्लिम विरोधी और सांप्रदायिक चरित्र को नाकारा नहीं जा सकता। राजनीति में योगी आदित्यनाथ की पहचान 'फायरब्रांड हिंदू नेता' की रही है, उनके विवादित बयानों की लंबी फेहरिस्त है।

भानिमयू अध्यक्ष ने एक फेहरिस्त में योगी के बयानों को इकट्ठा किया है, जो इस तरह हैं :

जून 2016 : जब अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने से कोई नहीं रोक सका तो मंदिर बनाने से कौन रोकेगा।

अक्टूबर 2016 : मूर्ति विसर्जन से होने वाला प्रदूषण दिखता है लेकिन बकरीद के दिन हजारों निरीह पशु काटे गए काशी में, उनका खून सीधे गंगा जी में बहा है क्या वो प्रदूषण नहीं था?

अक्टूबर 2015 (दादरी हत्याकांड पर) : यूपी कैबिनेट के मंत्री आजम खां ने जिस तरह यूएन जाने की बात कही है, उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। आज ही मैंने पढ़ा कि अखलाक पाकिस्तान गया था और उसके बाद से उसकी गतिविधियां बदल गई थीं। क्या सरकार ने ये जानने की कभी कोशिश की कि ये व्यक्ति पाकिस्तान क्यों गया था? आज उसे महिमामंडित किया जा रहा है।

जून 2015 : जो लोग योग का विरोध कर रहे हैं, उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए। जो लोग सूर्य नमस्कार को नहीं मानते, उन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए।

अगस्त 2015 : मुस्लिमों की जनसंख्या तेजी से बढ़ना खतरनाक रुझान है, यह एक चिंता का विषय है, इस पर केंद्र सरकार को कदम उठाते हुए मुसलमानों की आबादी को कम करने की कोशिश करनी चाहिए।

फरवरी 2015 : अगर मुझे अनुमति मिले तो मैं देश की सभी मस्जिदों के अंदर गौरी-गणेश की मूर्ति स्थापित करवा दूंगा। आर्यावर्त ने आर्य बनाए, हिंदुस्तान में हम सबको हिंदू बना देंगे। पूरी दुनिया में भगवा झंडा फहरा देंगे। मक्का में गैर मुस्लिम नहीं जा सकता है, वैटिकन में गैर ईसाई नहीं जा सकता है, लेकिन हमारे यहां हर कोई आ सकता है क्यों?

अगस्त 2014 : 'लव जेहाद' को लेकर योगी का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वह अपने समर्थकों से कहते सुनाई दे रहे थे, "हमने फैसला किया है कि अगर वे एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करवाते हैं तो हम 100 मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाएंगे।" बाद में योगी ने वीडियो के बारे में कहा था, "मैं इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं देना चाहता। अभी लिस्ट में और भी जहरीले बयान बाकी हैं।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it