उप्र में ईवीएम से ही कराया जायेगा नगरीय निकाय चुनाव: आयोग
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) से ही कराया जायेगा और इसके लिए मध्य प्रदेश से मशीनें मंगाई जा रही हैं।

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) से ही कराया जायेगा और इसके लिए मध्य प्रदेश से मशीनें मंगाई जा रही हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने अवगत कराया है कि ईवीएम की उपलब्धता की समीक्षा के बाद पाया गया कि आवश्यकतानुसार ईवीएम मध्यप्रदेश से मंगायी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से ईवीएम मंगाने की कार्यवाही शुरु कर दी है और प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को ईवीएम से ही सम्पन्न कराया जायेगा।
गौरतलब है कि निकाय चुनाव के लिए राज्य निार्चन आयोग ने ईवीएम की 25 हजार कण्ट्रोल यूनिट तथा 50 हजार बैलेट यूनिट की निर्वाचन आयोग से मांग की थी।
निर्वाचन आयोग ने आवश्यकतानुसार ईवीएम मशीनों के आवंटन के बाद उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में नगर निगम के महापौर तथा पार्षद का चुनाव ईवीएम से ही कराये जाने का निर्णय लिया है।


