लखनऊ : एटीएस ने आतंकी सैफुल को मार गिराया
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में आज करीब साढे पांच घंटे चली मुठभेड के बाद राज्य पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते(एटीएस) ने आतंकी सैफुल को मार गिराया।

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में आज करीब साढे पांच घंटे चली मुठभेड के बाद राज्य पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते(एटीएस) ने आतंकी सैफुल को मार गिराया। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि आतंकी सैफुल को मार गिराया गया है। उसके शव के पास दो रिवाल्वर और कुछ अन्य विस्फोटक पदार्थ भी दिखे हैं। मौके पर डाक्टरों की टीम भी पहुंच गयी है। मुठभेड में राज्य पुलिस के कमांडों ने भी हिस्सा लिया। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद से फोन पर बात भी की।
श्री चौधरी ने कहा कि पहलेे सैफुल को जिन्दा पकडने की कोशिश की गई लेकिन वह लगातार पुलिस बल पर फायरिंग कर रहा था। उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने साफ इन्कार कर दिया और जवाब दिया था कि आत्मसमर्पण के बजाय वह मरना चाहेगा। उसे जिन्दा पकडने के लिए मिर्ची बम और आंसू गैस के गोले भी दागे गये लेकिन वह अपने इरादे पर कायम रहा।
सैफुल के बारे में मध्यप्रदेश पुलिस से मिली सूचना केे मुताबिक घेराबंदी की गयी थी। वह एक मकान में छिपा था। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उसने फायरिंग शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड के दौरान अंधेरा होने के दौेरान नाइट विजन कैमरे लगाये गए थे।
आशंका जतायी जा रही है कि सैफुल के तार अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुडे हो सकते हैं। हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है। इस बीच, कानपुर में भी एक संदिग्ध आतंकवादी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने बताया कि चमनगंज इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है। उसके बारे में विस्तृत जानकारी अपर पुलिस निदेशक कानून व्यवस्था (एडीजी ला एंड आर्डर) या एटीएस ही दे सकती है लेकिन हिरासत में लिये गये व्यक्ति से एटीएस का पूछताछ करना ही बडी बात है।
मुठभेड के मद्देनजर अयोध्या, काशी और मथुरा समेत पूरे राज्य मेें हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर कडी नजर रखी जा रही थी। समूचे प्रदेश में सुरक्षा बल पैनी निगाह रखे है। हाइवे पर चेकिंग तेज कर दी गयी है। संवेदनशील इलाकों में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढा दी गयी है। राज्य विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में कल वाराणसी और गाजीपुर समेत सात जिलों में वोट डाले जायेंगे। इन जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने ठाकुरगंज क्षेत्र में आतंकी मुठभेड के बाद दुबग्गा के चौकी प्रभारी रामाशीष उपाध्याय को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। चौकी प्रभारी पर आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाले किरायेदारों का उसने सत्यापन नहीं कराया और मुठभेड में मारा गया आतंकी सैफुल काफी समय से छुपकर किराये के मकान में रह रहा था।


