Top
Begin typing your search above and press return to search.

अपहरण के झूठे नाटक मामले में बी0टेक की छात्रा समेत चार गिरफ्तार

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने अपने मित्रोें के साथ स्वयं के अपहरण का नाटक रचकर अपने पिता से ही फिरौती मांगने वाली बी0टेक की छात्रा को उसके तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार क

अपहरण के झूठे नाटक मामले में बी0टेक की छात्रा समेत चार गिरफ्तार
X

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने अपने मित्रोें के साथ स्वयं के अपहरण का नाटक रचकर अपने पिता से ही फिरौती मांगने वाली बी0टेक की छात्रा को उसके तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने आज यहां बताया कि एसटीएफ लखनऊ को कल जे0पी0 इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा मेें पढने वाली बी0टेक प्रथम वर्ष की एक छात्रा का फिरौती के लिए अपहरण किये जाने के सम्बन्ध मेें सूचना मिली थी। इसी क्रम में एसटीएफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गौतमबुद्धनगर को अविलम्ब अभिसूचना संकलन कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक, नगर नोएडा को भी तत्काल दे दी गयी।
प्रकरण की गंभीरता को देेखते रखते हुए एसटीएफ एवं नोएडा पुलिस ने गहनता से अध्ययन कर आवश्यक कार्रवाई प्रारम्भ की तो अपहृत छात्रा की दोस्ती कानपुर के आजाद नगर निवासी आदित्य श्रीवास्तव से होना पता चला। सूचनाओें का गहनता से अध्ययन करने पर यह स्पष्ट हो चुका था कि छात्रा का अपहरण फिरौती के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है।
श्री पाठक ने बताया कि अपहरण की साजिश रचने वालोें द्वारा अपहृत छात्रा के पिता शिव अग्रवाल द्वारा अपहृत छात्रा के आईसीआईसीआई बैंक में 10 लाख रूपया अपहरणकर्ताओें के कहने पर जमा करा दिया गया था तथा एटीएम से इस पैसे के निकाले जाने की पूर्ण संभावना बनी हुयी थी। उन्होंने बताया कि आदित्य श्रीवास्तव के दोस्त रितुराज एवं पी0 अनन्त ने अल्फा कामर्शियल बैंक स्थित आईसीआईसीआई बैंक, ग्रेटर नोएडा के एटीएम से तीस हजार रूपये निकाल लिये।

श्री पाठक ने बताया कि कल शाम अपहृत छात्रा को बरामद कर उसके दोस्तोें को परी चौक ग्रेटर नोएडा के पास से एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक कार, चार मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड आईसीआईसीआई बैंक का, 28,500 रुपये नगद और एक आईसीआईसीआई बैंक की पासबुक बरामद की गई।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आदित्य श्रीवास्तव, रितुराज एवं पी0अनन्त बताया एवं छात्रा भी सकुशल बरामद हुई।
कथित अपहृर्ता ने पूछताछ पर बताया कि उसने अपने दोस्तोें को काफी पैसा उधार दे रखा था जिसे उन्होंने देनेे से मना कर दिया था। इसके अलावा आदित्य श्रीवास्तव और उसके दोस्तों रितुराज एवं पी0 अनन्त के ऊपर भी काफी पैसा उधार था इसलिए छात्रा ने मित्रोें के साथ एक साजिश के तहत स्वयं के अपहरण का स्वांग रचा फिर अपने मोबाइल से अपने पिता को एसएमएस के माध्यम से कहकर आईसीआईसीआई बैंक के खाते मेें 10 लाख रूपया डलवा लिया था।
आरोपी पी0अनन्त ने पूछताछ पर बताया कि उसने शिमला से होटल मैनेजमेन्ट का कोर्स किया है। उसके बाद वह जेपी ग्रीन होटल, ग्रेटर नोएडा मेें शेफ के पद पर कार्य कर रहा है। रितुराज ने बताया कि वह जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा कालेज का बी0टेक तृतीय वर्ष का छात्र है। आरोपी आदित्य ने पूछताछ में बताया कि उसका छात्रा से जो उसके मोहल्ले आजादनगर, कानपुर की रहने वाली ही है, काफी समय से जान पहचान है और पी0अनन्त के पैसेे को चुकाने के लिए उसनेे छात्रा को नाटक रचने के लिए कहा।
श्री पाठक ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ थाना एक्सप्रेस-वे ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it