4 बार विधायक बनीं गुलाब को फिर मिली लालबत्ती
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्ववादी नेता योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ सूबे में योगी युग की शुरुआत हो गई।

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्ववादी नेता योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ सूबे में योगी युग की शुरुआत हो गई। योगी के मंत्रिमंडल में शामिल छह महिलाआंे में संभल की चंदौसी विधानसभा सीट से चार बार जीत हासिल कर चुकी विधायक गुलाब देवी भी हैं। वह दूसरी बार राज्यमंत्री मंत्री बनी हैं। इससे पहले 1996 में वह राज्यमंत्री बनी थीं।
संभल के चंदौसी की स्थानीय निवासी गुलाब देवी बीएड डिग्रीधारी हैं। वर्ष 1989 एवं 1990 में सभासद का चुनाव लड़ा और जीतीं। इसके बाद उनका राजनैतिक करियर परवान चढ़ा। इसके बाद वर्ष 1991 में पहली बार गुलाब देवी ने विधानसभा चुना लड़ा और यादराम को हराकर विधायक बनी थी। इसके बाद 1993 में गुलाब देवी को करन सिंह ने चुनाव हराया था। फिर 1996 में एक बार फिर गुलाब देवी मैदान में उतरी और करन सिंह को हराकर विधायक बनी। इसके बाद उन्हें पहली बार राज्यमंत्री बनाया गया।
2002 में गुलाब देवी ने एक बार फिर सतीश प्रेमी को हराया। लेकिन 2007 में गुलाब देवी को हार का सामना करना पड़ा, उन्हें गिरीश चन्द्र ने हराया। वहीं 2012 में गुलाब देवी फिर हारी और लक्ष्मी गौतम ने उन्हें राया। लेकिन 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गुलाबो देवी ने जिले की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर रिकॉर्ड कायम किया। आज फिर भाजपा मनोनीत सरकार में योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में फिर जगह मिली और वह दूसरी बार राज्यमंत्री बनाई गईं।


