15 दिन के अन्दर सभी मंत्री और सचिव चल अचल सम्पत्ति का दें ब्यौरा: योगी
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 15 दिन के अन्दर सभी मंत्रियों के चल अचल सम्पत्ति का ब्यौरा देने का निर्णय लिया।

लखनऊ ! उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 15 दिन के अन्दर सभी मंत्रियों के चल अचल सम्पत्ति का ब्यौरा देने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की आज यहां हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि मुख्यमंत्री के सचिव को भी अपनी सम्पत्ति को सार्वजिनक करना होगा। योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकान्त शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने का संकल्प लिया गया। योगी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। पहले ही कैबिनेट बैठक में स्लाटर हाऊस और किसानों की कर्जमाफी की घोषणा को अमलीजामा पहनाये जाने के सम्बन्ध में पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह परिचय बैठक थी। मंत्रिमण्डल की दूसरी बैठक में अधिकारियों से बात कर पूरी योजना के तहत किये गये वायदे पूरे किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी मंत्री भाजपा और गठबन्धन के 325 विधायकों के क्षेत्र में जायेंगे और केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करवायेंगे। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में नये विधायकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कमेटी भी गठित की जायेगी।


