उत्तर प्रदेश के लखनऊ में झोपड़ियों में लगी आग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में आज सुबह डिवाइन हॉस्पिटल के पास की झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में आज सुबह डिवाइन हॉस्पिटल के पास की झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि आसपास की कई झोपड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। लोगों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल की गाडियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 से 20 झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई हैं।
पुलिस ने कहा कि हनीमैन ब्रिज के नीचे आसामी रहते हैं जो कि कबाड़ का काम करते हैं। वहां सुबह साढ़े आठ बजे लगभग कबाड़ से धुंआ उठने लगा। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते उसने विकराल रुप धारण कर लिया और आसपास की झोपड़ियां भी चपेट में आ गईं।
आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की वजह से झोपड़ियों में रखे सामान में नकद और जेवर भी जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है । किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


