बनारस में कालेधन से भाजपा नेता खा रहे हैँ कचौडी पकौडी:अखिलेश
लखनऊ ! समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया है कि वाराणसी में जमी केन्द्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की फौज कालेधन से कचौडी

लखनऊ ! समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया है कि वाराणसी में जमी केन्द्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं की फौज कालेधन से कचौडी पकौडी खा रहे हैं।
श्री यादव ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि केन्द्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं की वाराणसी आयी फौज के खाने का भुगतान क्या चेक से किया जा रहा है। भुगतान मोबाइल फोन या कार्ड से क्यों नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की फौज जमकर कचौडी पकौडी खा रही है और सबका भुगतान कालेधन से किया जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के परिवहन मंत्री गायत्री प्रजापति के मुख्यमंत्री आवास पर छिपने सम्बन्धी आरोप पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, “अच्छा, अब मौर्य जी भी ट्वीट कर रहे हैं। ट्वीट की हिन्दी वह बता दें। ट्वीट से आरोप लगा देना काफी सरल है। मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि सारे कैमरे लेकर मेरे सरकारी आवास पर चलें और देख लें कि गायत्री प्रजापति हैं या नहीं।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई का दावा करने वालों को यह भी समझना चाहिए कि टीवी पर ज्यादा आना और राजनीति में वायदा खिलाफी भी भ्रष्टाचार है। प्रधानमंत्री कब्रिस्तान और श्मशान की बात करते हैं लेकिन मैं तो लैपटाप और स्मार्ट फोन की चर्चा करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास नहीं होने का आरोप लगाने वाले प्रधानमंत्री को समझना चाहिए कि केन्द्र ने राज्य सरकार को अच्छे कामों के लिए कई बार प्रमाण पत्र दिया है तो क्या वे प्रमाण पत्र गलत हैं।


